साहिबगंजः जिले केजिरवाबड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर मठिया के पास सोलबंधा गांव में एक शख्स ने शक में अपनी पत्नी का गला काट डाला और फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
साहिबगंजः सनकी शख्स की करतूत, शक में ले ली पत्नी की जान - साहिबगंज में शक के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
साहिबगंज में एक सनकी शख्स ने शक की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति की तलाश में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड की बेटी को दिल्ली से किया गया रेस्क्यू, लड़की के साथ कई बार हुआ दुष्कर्म
महिला की गला काटकर हत्या
प्रमोद यादव अपनी पत्नी पर शक करता था. पत्नी जेएलपीएस ग्रुप से जुड़कर काम करती थी. इसकी वजह से पिछले दो साल से उसका पति प्रमोद रात में सोते वक्त उसका पैर जंजीर से बांधकर रखता था और सुबह खोल देता था. इसकी शिकायत महिला अपने परिजनों से कर चुकी थी. वहीं, थाना में भी शिकायत हुई थी. प्रमोद को समझाया भी गया था. वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था. बीती रात प्रमोद ने तलवार से काट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका की बुआ और पिताजी ने कहा कि कई बार समझाया गया था, प्रमोद समझने को तैयार नहीं था. दो सालों से इस तरह की हरकत कर रहा था. बेटी कहती थी कि इनको शक है और रात को मुझे बांधने से उनको संतुष्टि मिलती है.