झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डकैती का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल - छापेमारी

साहिबगंज के जिरवाबड़ी में अक्टूबर 2020 को एक घर में डकैती हुई थी. जिसमें नौ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में रविवार को पुलिस ने छापामारी कर डकैती में शामिल मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया है.

chief-accused-of-robbery-case-arrested-in-sahibganj
डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 3:45 PM IST

साहिबगंजः जिला के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत अक्टूबर 2020 को रात में एक घर में डकैती हुई थी. जिसमें नौ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं रविवार को पुलिस ने छापामारी कर घटना में शामिल मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते सदर एसडीपीओ आशीष विजय कुजूर

पढे़ेः-अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो

सदर एसडीपीओ आशीष विजय कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल मुख्य अपराधी मोहम्मद सलीम की गिरफ्तारी हुई है. इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि छापामारी टीम बधाई के पात्र है और इस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. इस अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details