साहिबगंज:19 फरवरी से राजमहल के उत्तर वाहिनी गंगा के किनारे राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कई राज्यों के लाखों आदिवासी गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना करने आते हैं. यह कार्यक्रम 19 से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगा.
श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारी
जिला प्रशासन द्वारा इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारी की जा रही है. श्रद्धालुओं के सोने के लिए रजाई-गद्दा की व्यवस्था की गई है. शौचालय के साथ-साथ पानी की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा घाटों की पूरी तरह से साफ-सफाई की जा रही है.