साहिबगंज: मल्टी मॉडल टर्मिनल का प्रथम चरण का काम खत्म होने के बाद अब नए साल में करोड़ों की लागत से लॉजिस्टिक पार्क खुलने जा रहा है. इसके लिए AWAI ने जिला प्रशासन को 120 एकड़ जमीन मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. इसके बाद में जिला प्रशासन को रैयतों को मुआवजा की राशि भी मुहैया करा दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 105 एकड़ जमीन AWAI को मुहैया करा दिया गया है, बहुत जल्द बाकी जमीन को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांची: ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश का मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार रात फिर हुआ पोस्टमार्टम
बड़ी कंपनियों को होगा लाभ
लॉजिस्टिक पार्क खुलने से पोर्ट के काम में तेजी आएगी. लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्लांट बनाकर खुद के प्रोडक्शन कर पोर्ट के माध्यम से कई राज्यों में सामान भेज सकेगी. साहिबगंज जिला सहित झारखंड का कई जिला खनिज संपदा से भरा पूरा है. यहां के रॉ मैटेरियल से कंपनी प्रोडक्ट तैयार कर दूसरे राज्यों में भेजेगी.
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
इस लॉजिस्टिक पार्क में कई ऑयल डिपो की कंपनियां अपना प्लांट लगाएगी. साथ ही जहाज का भी निर्माण होगा, जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में बेरोजगारों के लिए रोजगार की संभावना बढ़ेगी. जिससे साहिबगंज जिले में विकास का मार्ग खुलेगा साथ ही संथाल परगना की भी तरक्की होगी. सागरमल परियोजना के उपनिदेशक ने बताया कि 120 एकड़ जमीन की मांग की गई है. जमीन मिलने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा. इस लॉजेस्टिक पार्क में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगाएगी.