साहिबगंज: लॉकडाउन में चोर महफूज घरों को निशाना बना रहे हैं. जिले में बीती रात को सुरक्षा में तैनात कोरोनायोद्धा के घर को चोरों ने निशाना बनाया और गैस चूल्हा, टीवी ,गैस सिलेंडर के साथ लाखों का नगद राशि सहित सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए.
नगर थाना अंतर्गत प्रोभिडेन्स स्कूल के पास कुछ ऐसे ही मामला सामने आया. सुरक्षा में तैनात चोरों ने एक आर्मी के जवान और दूसरा जैप 9 के जवान के घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने अलमीरा तोड़कर सोने के जेवरात सहित नगद राशि भी अपने साथ लेकर फरार हो गया. यहां तक कि गैस चूल्हा सिलेंडर और टीवी भी ले भागा निकला. घरवालों का कहना है कि बच्चों को पढ़ाने के लिए पिछले 10 साल से किराए के मकान में रह रहे ते. लॉकडाउन की वजह से दो दिन पहले अपने घर चले गए. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने एक छत के नीचे दो अलग-अलग घरों में चोरी कर लिया.