झारखंड

jharkhand

साहिबगंज में मोबाइल टावर कंपनियों को नोटिस, श्रम विभाग ने 30 दिन के अंदर 85 लाख रुपए भुगतान करने के दिए निर्देश

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:17 AM IST

साहिबगंज में मोबाइल कंपनियों ने विभाग को 'शेष' संबंधी जानकारी दिए बिना कई टावर लगाए हैं. अब विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है. Labor department in Sahibganj sent notice

Labor department in Sahibganj sent notice to mobile tower companies to pay dues
Labor department in Sahibganj sent notice to mobile tower companies to pay dues

जानकारी देते श्रम अधीक्षक

साहिबगंज: श्रम विभाग मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों से बकाया राशि करीब 85 लाख रुपया राजस्व वसूलने जा रहा है. विभाग ने आदेश जारी कर पत्र के माध्यम से सभी कंपनियों को निर्देश जारी किया कि 30 दिनों के अंदर बकाया राशि जमा करें, वरना कानूनी कार्रवाई की जा जाएगी.

ये भी पढ़ेंःपिता की डांट से नाराज 10 वर्षीय बच्चा 180 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, लोगों की अटकी सांस

विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मोबाइल टावर लगाने वाले रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, एटीसी, टावर विजन इंडिया प्राo लिमिटेड और सम्मित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लिमिटेड के द्वारा कुल 242 टावर लगाए गए हैं. लेकिन आज तक इसकी 'शेष' संबंधी।सूचना साहिबगंज के श्रम विभाग को नहीं दी गई है. मोबाइल टावर की लागत की कुल एक फीसदी राशि भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत विभाग के खाते में जमा करने का प्रावधान था.

टावर लगाते समय इसकी सूचना स्थानीय श्रम कार्यालय को दी जानी चाहिए थी. न तो कंपनियों के द्वारा मोबाइल टावर की सूचना दी गई और न ही उपकर की राशि श्रम विभाग में जमा की गई. इस संबंध में साहिबगंज श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी कम्पनियों को नोटिस जारी किया गया है, ताकि लागत की एक प्रतिशत राशि विभाग के खाते में जमा जल्द से जल्द करें.

जियो कंपनी के जिला में 102 टावर हैं. जिसपर 35 लाख 70 हजार बकाया है. एटीसी कपंनी के 30 टावर हैं, जिसपर 10 लाख 50 हजार बकाया है. सम्मित डिजिटल कंपनी का 17 टावर है, जिस पर पांच लाख 95 हजार बकाया है. टावर विजन कंपनी के पांच टावर हैं, जिस पर एक लाख 75 हजार बकाया है. भारती एयरटेल कंपनी के जिले में 88 मोबाइल टावर हैं, जिसपर विभाग का 30 लाख 80 हजार बकाया है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details