साहिबगंज: झारखंड सरकार नये साल में किसानों को आत्मनिर्भर और उनकी आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषि चौपाल और कृषि कार्यशाला आयोजन करेगी. जिसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा.
साहिबगंज में कृषि चौपाल का आयोजन, कार्यशाला में किसानों को किया जाएगा जागरूक
साहिबगंज में कृषि चौपाल और कृषि कार्यशाला माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा. इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिससे किसान की आय दोगुनी हो सके.
ये भी पढ़ें- राज्य के सभी लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, झारखंड सरकार ने की तैयारी
नई तकनीकों के बारे में दी जाएगी जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 5 और 6 जनवरी को हर प्रखंड में कृषि चौपाल और कृषि कार्यशाला का आयोजन होगा. इस आयोजन में अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति जरुरी है. इन सभी को कृषि की नई-नई तकनीक से खेती करने के लिए बताया जाएगा. साथ ही इस सीजन में कौन-कौन सी फसलें होगी इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी और सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार किसानों को कार्यशाला और गोष्टी के माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में खेती से संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.