झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज से जेएमएम बदलाव यात्रा का आगाज, हेमंत ने कहा- घमंडी है सरकार

जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने साहिबगंज की धरती से बदलाव यात्रा का शुभारंभ किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार घमंडी है. पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आदिवासियों की जमीन हड़प रही है. इस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है.

जेएमएम बदलाव यात्रा

By

Published : Aug 27, 2019, 11:07 AM IST

साहिबगंज: नेता प्रतिपक्ष सह जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने साहिबगंज की धरती से बदलाव यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान हेमंत सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाया गया. कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि बदलाव यात्रा के दौरान लोगों के बीच जाकर सरकार की नाकामयाबी को बताया जाए.

देखिए पूरी खबर


साहिबगंज बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार घमंडी है. पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आदिवासियों की जमीन हड़प रही है. इस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. शिक्षा और स्वास्थ्य की बत्तर स्थिति बनी हुई है. हेमंत सोरेन ने कहा कि साहिबगंज की धरती से बदलाव यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसका मुख्य कारण है यह जिला शहीदों का है.

ये भी पढे़ं:बीजेपी सरकार के खिलाफ जेएमएम का शंखनाद, मुख्यमंत्री के गृह जिला में करेगी बदलाव रैली
वहीं, राजमहल बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जनता इनको नकार चुकी है. इनके बदलाव यात्रा से बीजेपी पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. लोकसभा में जनता ने जो बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, यह विपक्ष को मालूम है. बीजेपी ने गरीबों को मुफ्त में गैस सिलिंडर, बिजली कनेक्शन, किसानों के हित में सीएम और पीएम आशीर्वाद योजना, गोल्डन कार्ड के तहत गरीबों को पांच लाख तक का इलाज करने की योजना, पीएम आवास योजना सहित कई कल्याणकारी योजना का धरातल पर लाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details