झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या लोबिन को है कार्रवाई का डर? जनाक्रोश रैली में कहा- मुझे पार्टी से निकाल सकते हो माटी से नहीं

जेएमएम आलाकमान से खफा बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को कार्रवाई का डर सताने लगा है. बोरियो के शिबू सोरेन कॉलेज स्टेडियम में जनाक्रोश रैली में यह डर साफ दिखाई दिया. जनाक्रोश रैली में बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मुझे पार्टी से निकाल सकते हो इस माटी से नहीं. इस बीच बोरियो विधायक ने जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के खिलाफ और कड़ा रूख अपना लिया. आक्रोश रैली में उन्होंने सीएम को होश में आने तक की चेतावनी दे डाली.

janakrosh rally of MLA Lobin Hembram at Shibu Soren College Stadium in Borio MLA warns to CM Hemant Soren
शिबू सोरेन कॉलेज स्टेडियम बोरियो में जनाक्रोश रैली

By

Published : Apr 3, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 9:29 PM IST

साहिबगंज: जेएमएम में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. न तो जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपने तेवर नर्म करते नजर आ रहे हैं और न तो पार्टी आलाकमान. बीते दिन ही पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से बातचीत के बीच विधायक स्टीफन मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और लोबिन हेम्ब्रम पर कार्रवाई तक की मांग कर डाली थी. इससे हेम्ब्रम के खिलाफ आलाकमान के सख्त रुख का संदेश गया था. इस बीच कार्रवाई की अटकलों के बीच विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने फिर हुंकार भरी है और आलाकमान को ही चुनौती दे डाली है. उन्होंने रविवार को जनाक्रोश रैली में कहा कि मुझे पार्टी से निकाल सकते हो इस माटी से नहीं.

ये भी पढ़ें-लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन के खिलाफ स्टीफन मरांडी ने खोला मोर्चा, कहा- दल विरोधी कार्य के लिए हो कार्रवाई

शिबू सोरेन कॉलेज स्टेडियम बोरियो में जनाक्रोश रैली में लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मुझे पार्टी से निकाला जा सकता है, लेकिन इस माटी से नहीं. मैं पार्टी विरोधी कार्य नहीं कर रहा हूं, बल्कि पार्टी को आईना दिखा रहा हूं ताकि वह चुनाव पूर्व किए वादे निभाए. जेएमएम के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जनाक्रोश सभा में कहा कि झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति नहीं बन पाना दुर्भाग्य की बात है.

देखें बोरियो विधायक क्या बोले

बोरियो विधायक ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ बोलता हूं. लेकिन सच्चाई यह है कि लोबिन हेम्ब्रम सच के लिए संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति व नियोजन नीति को लेकर संघर्ष जारी है. घूम-घूम कर पूरे राज्य में लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक यहां के आदिवासी मूलवासी को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, आंदोलन पूरे राज्य में करते रहेंगे.

सीएम होश में आइएःविधायक हेम्ब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सीएम अभी भी होश में आइए. कोरोना खत्म हो गया. लेकिन विकास नहीं हो रहा है. चुनाव पूर्व आपने वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो 1932 खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लाएंगे. 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. हर घर में इंदिरा आवास व पीएम आवास के लिए तीन लाख रुपये देने का वादा किया था. घरों में शौचालय एवं पंखा भी देने का वादा किया था. कोई भी वादा पूरा नहीं किया, आबुआ सरकार बनने का सपना अधूरा रह गया.

शिबू सोरेन कॉलेज स्टेडियम बोरियो में जनाक्रोश रैली
बोलने का मौका नहीं दियाःविधायक ने आरोप लगाया कि विधानसभा में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. कई बार सीएम से मिले. 18 एमएलए ने सीएम से विधानसभा में उनके कक्ष में मिलकर स्थानीय नीति बनाने की मांग भी की, उन्होंने बैठक करने की बात कही. लेकिन एक बार भी बैठक नहीं हुई. इधर सभा में सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने सीएनटी एसपीटी एक्ट एवं 1932 के आधार पर खतियान स्थानीय नीति लागू करने की मांग की. मंच संचालन जोसेफ सोरेन ने की.

लोगों को किया जागरूकः विधायक प्रतिनिधि अजय हेम्ब्रम ने सिदो कान्हू के गीत गा कर लोगों को 1932 के खतियान एवं एसपीटी एक्ट के बारे में जानकारी दी. सभा को मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुनील सोरेन ने भी संबोधित किया. कानून को कड़ाई से लागू करने की मांग की. नरसिंह मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव के पहले 1932 खतियान लागू करने एवं एसपीटी एक्ट का सख्ती से पालन करने का वादा किया गया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT EXCLUSIVE: हेमंत सोरेन के खिलाफ लोबिन हुए बागी, कहा- गुरुजी का है आशीर्वाद, बोले हैं टाइट होकर खड़े रहो


चप्पे-चप्पे पर पुलिसः
जेएमएम के शिवचरण मालतो ने कहा कि लिट्टीपाड़ा से निकले हैं, रास्ते में इतनी पुलिस चेकिंग की गई. इसके बावजूद भी लोग पहुंचे, यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने विस्तृत रूप से पेसा एक्ट कानून के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.


ये भी हुए शामिल
सभा में विधायक जिला प्रतिनिधि अजय हेम्ब्रम, पूर्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सामू बासकी, ताला हांसदा, साहिबगंज कॉलेज के छात्र नेता अनिल हेम्ब्रम, बिनोद मुर्मू, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील सोरेन, मनोज मरांडी, विजय मुर्मू, दिलीप हांसदा, एलोशियस मुर्मू, बसारत अंसारी, श्याम सोरेन, डॉक्टर हांसदा, बाबू राम मुर्मू, नरसिंह मरांडी, जब्बार अंसारी, गोपाल हेम्ब्रम, शिव चरण मालतो, मनोज मरांडी, जगन्नाथ साह, कारू साह, चंदन टुडू, संजय मुर्मू आदि थे.

Last Updated : Apr 3, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details