साहिबगंज: जिले में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक यहां 144 मरीज पाये गये हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम करने में फेल साबित हो रहा है. विभाग का दावा है कि हर दिन फॉगिंग और ग्रामीणों क्षेत्रों में दवा का छिड़काव हो रहा है, फिर भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड सैंपल लेकर की जा रही जांच
उधवा में डेंगू का पहला मामला सामने आया था फिर धीरे धीरे जिला के पांच प्रखंड तक इसका प्रभाव बढ़ता गया. सदर प्रखंड में तीव्र गति से डेंगू पांव पसार रहा है. यही वजह है कि जिला में 144 पाजिटिव केस में उधवा के बाद सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी और गांव मिलाकर 44 पाजिटिव केस मिले हैं. उधवा में 90 पाजिटिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं बोरियो, राजमहल प्रखंड में दो दो मरीज मिले हैं.
वार्ड नंबर 18 के शंभू नंद ओझा व अमर दीप ओझा ने बताया कि एक माह पहले फॉगिंग हुई थी लेकिन इस माह अभी तक फॉगिंग नहीं की गयी. स्थानीय लोगों की मांग है कि जिस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, उससे नगर परिषद और वार्ड पार्षद को जोरशोर से इलाके में फॉगिंग करानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ओझाटोली गंगा घाट पर पानी घट रहा है, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए लेकिन इसमें जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ झलकती है.
वार्ड नंबर 17 के राजकुमार यादव ने बताया कि घर में लोग बीमार हैं, उनका इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन को जब जानकारी मिल चुकी है कि डेंगू के मरीज मिले हैं ऐसी स्थिति में युद्ध स्तर पर मच्छर के प्रभाव को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए. स्थानीय बताते हैं कि आसपास के वार्डों में भी फॉगिंग नहीं हुई है, नगर परिषद सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जनः सीएस ने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जा रही है. कहीं-कहीं अधिक पानी जमा है वहां केमिकल डाला जा रहा है. डेंगू को रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर डेंगू का सर्वे किया जाएगा. लोगो को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. मेडिकेटेड मच्छदानी का उपयोग के बारे में बताया जा रहा है. लोगों को दिन में भी फुल शर्ट पहनने की सलाह दी जाती है, सभी मरीज सामान्य हैं. जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं है, कोई भी समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क कर दवा लें.