झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट, नक्सलियों पर ऐसे लगाएंगे लगाम - sahibganj

आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने साहिबगंज का दौरा किया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से हो, इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी.

जानकारी देते रंजीत कुमार प्रसाद,आईजी

By

Published : Mar 18, 2019, 8:31 AM IST

साहिबगंज: संथाल परगना के आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने जिले का दौरा किया और वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. आईजी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से हो, इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि वो भयमुक्त होकर मतदान करने आए.

जानकारी देते रंजीत कुमार प्रसाद,आईजी

आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि संथाल परगना में अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है. इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि नक्सली पर लगाम लगाने की कोशिश चल रही है और उपलब्धि मिल भी रही है. संथाल परगना के सभी जिलों में फरार लाल वारंटी को गिरफ्तार करने की कवायद चल रही है.

आईजी ने बताया कि संथाल परगना में अंतिम चरण में चुनाव होना है, तो पर्याप्त रूप से फोर्स मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बूथस्तर पर फोर्स की तैनाती अधिक की जाएगी और बूथकर्मी के साथ ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित लाना पुलिस महकमे की पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details