झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा लोग बीमार, डीसी के आदेश के बाद जांच शुरू

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. रिसेप्शन समारोह में चिकन खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं.

food poisoning in sahibganj
साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग

By

Published : Mar 17, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 2:01 PM IST

साहिबगंज: जिले में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में चिकन खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस: साहिबगंज के डिहारी गांव में अभिशाप बना आर्सेनिक, कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं लोग

कैसे हुई पूरी घटना

जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा पचगढ़ निवासी मनोहर कुमार के घर विवाह समारोह के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. शादी समारोह में भोजन करने के बाद एक-एक कर सभी लोग बीमार पड़ने लगे. सदर अस्पताल मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

देखें वीडियो

अस्पतालों में कम पडे़ बेड

अचानक 100 लोगों के बीमार पड़ने से जिला सदर अस्पताल में बेड की संख्या कम पड़ गई. घटना के बाद परिजनों में जहां अफरातफरी देखा गया वहीं डॉक्टरों की टीम तत्काल लोगों का इलाज में जुट गई. उपायुक्त रामनिवास यादव भी लगातार अस्पताल का दौरा कर मरीजों की हालत का जायजा ले रहे थे.

घटना की जांच शुरू

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद उपायुक्त के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है. खाद्य पदाधिकारी संजय कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इसके बाद पचगढ़ रिसेप्शन सेंटर पर पहुंचकर खाने पीने वाली सामग्री का सैंपल लिया गया. इसके अलावे दुकान से भी सैंपल लिया गया है. दोनों जगहों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details