साहिबगंज: संथाल परगना के राजमहल सीट पर अंतिम चरण में मतदान होना है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू आज नामांकन करने जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और आजसू नेता सुदेश महतो शिरकत करेंगे. हेमलाल मुर्मू का मुकाबला जेएमएम के विजय हांसदा से है.
BJP प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू आज करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रघुवर दास भी होंगे शामिल - ईटीवी भारत
इस बार भी राजमहल से जेएमएम के सिटिंग सांसद विजय हांसदा चुनावी मैदान हैं. जहां इनकी टक्कर पिछली बार के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू से है. हेमलाल आज यहां अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
हेमलाल मुर्मू
हेमलाल मुर्मू के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री आज दिन के 12:00 बजे पुलिस लाइन मैदान हेलीपैड पर आएंगे. शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में जनसभा को संबोधित करेंग.
सुबह से ही सभा के लिए तैयारियां जोरों पर है. लोगों के आने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है.