झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हार के बावजूद बीजेपी ने एकबार फिर हेमलाल पर जताया है भरोसा, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल

राजमहल की जंग में एकबार फिर से हेमलाल मुर्मू बीजेपी के योद्धा हैं. एकबार फिर वो यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 18, 2019, 11:55 PM IST

रांची/हैदराबादः राजमहल सीट से बीजेपी ने एक बार फिर हेमलाल मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पिछले चुनाव में उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार वो राजमहल में कमल खिलाएंगे.

देखिए पूरी रिपोर्ट
हेमलाल मुर्मू का जन्म अगस्त 1952 में गोड्डा में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा से की. बरहेट विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि रही. वो यहां से विधायक भी बने. साल 2004 में वो पहली बार राजमहल से सांसद बने. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता थॉमस हांसदा को हराया. साल 2009 में हुए चुनाव में उनकी हार हो गई. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी देवीधन बेसरा ने हराया.

साल 2014 में जेएमएम से नाराज होकर वो बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी ने उन्हें राजमहल से अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन वो एकबार फिर चुनाव हार गए. उन्हें जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने हराया. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें बरहेट से उम्मीदवार बनाया. लेकिन वो इस बार चुनाव हार गए. उन्हें हेमंत सोरेन ने हराया. अप्रैल 2017 में एक बार फिर वो चुनावी मैदान में उतरे. लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में बतौर उम्मीदवार उतरे, लेकिन इस बार भी वो जीत नहीं सके. जेएमएम के साइमन मरांडी ने उन्हें शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details