साहिबगंज: संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण यानी 19 मई को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. साहिबगंज के दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा के पार विशाल दियारा क्षेत्र फैला हुआ है. जिस वजह से अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देकर आसानी से पुलिस की गिरफ्त से भाग जाते हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने इन क्षेत्रों में निरंतर गश्ती कर रही है.
साहिबगंज: लोकसभा चुनाव के दौरान दियारा क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर, अंडरग्राउंड हो रहे अपराधी
साहिबगंज में 7वें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं इसके लिए प्रशासन ने दियारा क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है. यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है.
साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन
साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन ने कहा कि दियारा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती है. इसलिए वह अभी से ही तैयारी कर रहे हैं. चुनाव से एक हफ्ते पहले अतिरिक्त सुरक्षा बल मिल जाएंगे.
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में उग्रवादियों ने मतदान कराने जा रहे वाहन पर हमला कर दिया था. इस हमले में साहिबगंज के एक बूथकर्मी की मौत हो गई थी. पुलिस इस तरह की घटनाओं से बचना चाहती है यही वजह है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.