साहिबगंज: मंगलवार को जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी और गम दोनों है.
साहिबगंज: तेज आंधी के साथ बारिश, किसानों के लिए कभी खुशी कभी गम का माहौल - बारिश से किसान खुश
मंगलवार को साहिबगंज में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से कुछ किसान खुश हैं तो कुछ किसान दुखी हैं.
तेज आंधी के साथ बारिश
अभी तक दियरा खेत में लगे रबी फसल गेहूं की कटाई नहीं हुई है. इस बारिश से फसल पर काफी नुकसान पहुंचेगा. खेत में लगा अनाज सड़ जाएगा और दाग लगने की वजह से गेहूं हल्का हो सकता है. दूसरी तरफ किसान को यह लाभ हो रहा है कि जिस खेत में गेहूं कट चुका है उस खेत में बाजरा और मकई सहित मूंग और तिल की उत्पादन के लिए यह पानी काफी लाभदायक होगा.