साहिबगंज: जिला में बोरियो थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत की है. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- Gang Rape in Khunti: नाबालिग को बंधक बनाकर दो दिनों तक किया गैंगरेप, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मेला देखकर लौट रही महिला से सामूहिक दुष्कर्मः आदिवासी महिला से गैंगरेप की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बरहेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ गुरुवार शाम मेला देखकर बोरियो स्थित ससुराल लौट रहा था. इसी दौरान गांव के पास 5-6 बदमाशों में पति-पत्नी को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने महिला से छेड़खानी की और उसके पति द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस बीच युवक किसी तरह वहां से भागकर लोगों को बुलाने गांव पहुंचा. उसने मामले की जानकारी अपने ससुर को दी. सभी घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था, देर रात तक महिला को ढूंढा गया. इधर गुरुवार को ही देर रात लगभग 3 बजे बदहवास होकर महिला गांव पहुंची. उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी. घर पहुंचने के बाद महिला की हालत गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा शुक्रवार को उसे बोरियो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि इस मामले में केस संख्या 96/23 दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मामले की छानबीन और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तीन थाना की पुलिस, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर शुक्रवार की शाम बोरियो थाना जुटकर जानकारी समझा की और गिरफ्तारी में जुट गई है. परिजनों द्वारा आरोपियों हुलिया बता दिया है.