झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से नहीं खुला गंगा विहार पार्क, लोग मायूस होकर लौटने को मजबूर

साहिबगंज में मनोरंजन का एकमात्र साधन गंगा विहार पार्क है. जो अभी तक बंद है. इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. रोजना शाम को बच्चे अपने अभिभावक के साथ पार्क जाते हैं, लेकिन पार्क बंद होने की वजह से मायूस होकर उन्हें लौटना पड़ता हैं.

ganga vihar park is not open
मायूस होकर लौटने को मजबूर

By

Published : Jan 21, 2021, 4:27 PM IST

साहिबगंज: जिले में लोगों के एकमात्र मनोरंजन का साधन गंगा विहार पार्क है. जो अभी तक बंद है. इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. अभी तक स्कूल बंद हैं. जिस वजह से बच्चे घर में रहकर ऊब जाते हैं. रोजना शाम को काफी संख्या में बच्चे अपने अभिभावक के साथ गंगा विहार पार्क मनोरंजन करने आते हैं, लेकिन ताला लगने की वजह से मायूस होकर लौट जाते हैं.

देखें पूरी खबर

हालांकि लॉकडाउन में गंगा विहार पार्क को काफी सुसज्जित तरीके से सजाया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिए नए-नए लुक में झूले लगाए गए हैं. टॉय ट्रेन की व्यवस्था की गई है. आकर्षक फूल लगाए गए हैं, साथ ही साथ बूढ़े बुजुर्गों के लिए ओपन जिम की भी व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में पार्क को पूरी तरह से सजा कर तैयार कर दिया गया है, लेकिन अभी तक पार्क नहीं खुलने से जिले वासी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. राज्य सरकार को भी पार्क बंद रहने से राजस्व की क्षति हो रही है.

ये भी पढ़ें-नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में झारखंड रहा फिसड्डी, जानिए शीर्ष पर रहा कौन सा राज्य

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना बच्चे आते हैं, पार्क बंद होने की वजह से मायूस होकर वापस लौट जाते हैं. इसका असर हम दुकानदारों पर भी पड़ता है. पार्क के बाहर दर्जनों दुकान हैं, लेकिन लोगों के नहीं आने से हम लोगों के सामान की बिक्री नहीं हो पा रही है. कई जगहों पर पार्क, सीनियर छात्रों का स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल खुल चुके हैं, लेकिन साहिबगंज में ही पार्क क्यों नहीं खुल रहा है. ये समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details