झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी, शुक्रवार तक खतरे के निशान को करेगी पार

साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंगा में 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जल आयोग के अनुसार जलस्तर शुक्रवार सुबह तक खतरे के निशान को पार कर जाएगी.

गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी

By

Published : Aug 22, 2019, 7:14 PM IST

साहिबगंज: जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. जल आयोग के अनुसार जलस्तर कल सुबह वार्निंग माप 26.25 सेमी को पार कर जाएगी और खतरे की निशान को छूने लगेगी. खतरा का निशान 27.25 सेमी है.

आपदा अलर्ट जारी
गुरूवार को सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 25.79 सेमी मापा गया है, जो वार्निंग माप से 46 सेमी कम है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा और कल से वह पूरी तरह आपदा को लेकर अलर्ट हो जाएगी. साइट इंचार्ज का कहना है कि केंद्रीय जल आयोग फोरकास्टिंग पर अधिक काम करता है. वार्निंग के बाद जिला प्रशासन को गंगा का जलस्तर से अवगत करा दिया जाता है ताकि जिला प्रशासन अलर्ट हो जाए ताकि दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आगाह करें और ऊंचे स्थानों पर जाने को सलाह दें. इंचार्ज ने कहा कि बक्सर पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज और फरक्का तक गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- पलामूः दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार, डर फैलाने के लिए नक्सली वर्दी का करते थे इस्तेमाल
मवेशी के लिए चारा की समस्या
जलस्तर में वृद्धि पर एक किसान का कहना है कि दियारा क्षेत्र में पानी काफी तेजी से बढ़ रही है बाजरा और मकई डूब चुका है. मवेशी के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. उसने कहा कि जिस तरह से गंगा बढ़ रही है, दो-तीन दिनों में पूरा दियारा क्षेत्र डूब जाएगा. दियारा में रहने वाले हजारों गांव प्रभावित हो जाएगा और लोग शहर के तरफ पलायन करना शूरू कर देंगे. वहीं एक महिला ने कहा कि जिस तरह गंगा बढ़ रही है नाव से गंगा पार कर जाना मुश्किल हो गया है क्योंकि बीच मझधार में गंगा में नाव बहने का डर लगता है.


सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर शरण लेने का निर्देश
जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा की गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि को लेकर नजर रखी जा रही है. जिला स्तर पर आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और दियारा में रहने वाले लोगों को गंगा का जलस्तर बढ़ोतरी को लेकर ऐलान किया जा रहा है. सभी को जानकारी दी जा रही है कि सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर शरण लें. मवेशियों के चारा के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details