साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में कोई कमी नही आ रही है यहां आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. साहिबगंज पहाड़ी क्षेत्र है यहां से हर दिन हजारों पत्थर लदे वाहन मिर्जाचौकी बॉर्डर से बिहार के अलावा कई राज्यों में भी भेजा जाता हैं. नो एंट्री खुलते ही बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है. इसी दौरान जल्दबाजी में बाहर निकलने के चक्कर में आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है.
हादसों का सोमवार! साहिबगंज में नवजात सहित 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत
मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. यहां गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसी क्षेत्र में नाम नगर के पास एक हाइवा ने एक ही परिवार के दो महिला और एक नवजात को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया.
रोजाना की तरह सोमवार को भी मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. यहां गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसी क्षेत्र में नाम नगर के पास एक हाइवा ने एक ही परिवार के दो महिला और एक नवजात को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया.
वहीं, लगातार हो रहे इन हादसों पर स्थानीय लोगों का कहना है कि मिर्जाचौकी थाना की लापरवाही से यहां रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं. इन हादसों में जिला प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है. वाहनों की गति का कोई पैमाना नहीं होने के वजह से भी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.