झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj Fire Incident: साहिबगंज में आग में चार घर जलकर राख, प्रशासन ने पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराया - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में आग की घटना सामने आई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन चार घर में आग से लाखों का नुकसान हुआ है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री मुहैया कराई गयी है.

Four houses caught fire in Sahibganj
साहिबगंज में चार घरों में लगी आग

By

Published : Apr 10, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 12:00 PM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: जिला में सदर प्रखंड के हरप्रसाद पंचायत के शोभनपुर के आबूशाम टोला में रविवार शाम भीषण अगलगी की घटना हुई. जिसमें चार घर जलकर राख हो गये. इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के साथ दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. इसके बाद पीड़ित परिवार को राहत सामग्री दी गयी.

इसे भी पढ़ें- Pakur News: गंधाईपुर गांव में लगी आग, 12 से अधिक घर हुए जलकर खाक, कई बच्चों के गायब होने की सूचना

साहिबगंज में घर में आग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार शाम मुफस्सिल थाना के सनाउल हक, मो. हुसैन, अबूशामा और मो सागीर का घर जलकर राख हो गया. घर में आग कैसे लगी और किसके घर से आग पकड़ी इसके बारे में अब कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि आग कैसे लगी यह मालूम नहीं चला लेकिन इस भीषण आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है. हम लोग पूरी तरह से खुले आसमान में रहने को मजबूर हो चुके हैं. हालांकि मौका रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया.

मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने इस घटना की जानकारी तत्काल गंगा पुल निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉम कंपनी के मैनेजर भानुप्रताप सिंह को दी. साथ ही घटनास्थल पर वाहन भेजने की गुजारिश की. डीबीएल मैनेजर ने आग पर काबू के लिए कंपनी का वाहन भेजा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की घटना अग्निशमन विभाग को दी गई थी लेकिन दमकल की गाड़ी काफी देर से पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.

शोभनपुर के अग्नि पीड़ितों को जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेंद्र प्रसाद साह ने प्रति परिवार 15 किलो चावल, एक लुंगी, एक साड़ा और 500 रुपया की मदद दी. डीबीएल कंपनी के मैनेजर भानुप्रताप सिंह ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें 5-5 हजार रुपये मदद के तौर पर तत्काल उपलब्ध कराया. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने भी पीड़ितों को चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थ पीड़ितों के बीच बांटी. साथ ही उन्हें चावल, दाल, आटा, नमक, प्याज, आलू, मसाला व अन्य खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराया. सदर अंचलाधिकारी के कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के उधवा प्रखंड में भी आग लगने की सूचना है. गेहूं काटने के बाद उसमें किसान के द्वारा खेत साफ करने को लेकर आग लगाई गई थी. लेकिन हवा से उसकी चिंगारी बांस की झाड़ियों में चला गयी. जहां काफी संख्या में लगाए गए बांस में आग लग जाने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से घर से पानी लेकर आग को बुझा दिया गया.

Last Updated : Apr 10, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details