झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में आग लगने से चार घर जलकर राख, जानमाल सुरक्षित

साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रहमान मुखिया टोला में आग लग गई, जिसमें चार घर जलकर राख हो गया. बथान में मवेशी को ठंड से राहत देने के लिए अलाव जलाई गई थी. इस बीच हवा के झोंके से निकली चिंगारी से आग लग गई.

four-houses-burnt-to-ashes-by-fire-in-sahibganj
साहिबगंज में आग

By

Published : Dec 25, 2020, 10:44 PM IST

साहिबगंज: जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालबथानी के रहमान मुखिया टोला में आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मो. रकीम के बथान में मवेशी को ठंड से राहत देने के लिए अलाव जलाई गई थी. इस बीच हवा के झोंके से निकली चिंगारी से बथान में आग लग गई.

आग लगने से चार घर जलकर राख

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज जिला अस्पताल में ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं, विभाग मौन

हजारों रुपये का नुकसान

आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते मो. रकीम, मनीर, तौफीक और शफीक का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने लगभग हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details