साहिबगंज: जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालबथानी के रहमान मुखिया टोला में आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मो. रकीम के बथान में मवेशी को ठंड से राहत देने के लिए अलाव जलाई गई थी. इस बीच हवा के झोंके से निकली चिंगारी से बथान में आग लग गई.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज जिला अस्पताल में ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं, विभाग मौन