साहिबगंजः मिर्जा चौकी थानाक्षेत्र के हाजीपुर गांव के रहने वाले क्रशर व्यवसायी शुक्रवार रात से लापता हैं. क्रशर व्यवसायी संजय यादव के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. व्यवसायी की पत्नी ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि व्यवसायी संजय यादव क्रशर प्लांट से शुक्रवार देर रात से लापता है. व्यवसायी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. परिजनों ने प्लांट से लेकर दोस्तों और आस पास पड़ोस में खोजा लेकिन अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. चिंतित परिजनों ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.