झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रशर व्यवसायी के अपहरण की आशंका, पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में क्रशर व्यवसायी शुक्रवार रात से लापता हैं. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, व्यवसायी की पत्नी ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

क्रशर व्यवसायी लापता

By

Published : May 11, 2019, 7:56 PM IST

साहिबगंजः मिर्जा चौकी थानाक्षेत्र के हाजीपुर गांव के रहने वाले क्रशर व्यवसायी शुक्रवार रात से लापता हैं. क्रशर व्यवसायी संजय यादव के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. व्यवसायी की पत्नी ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

क्रशर व्यवसायी लापता

बताया जा रहा है कि व्यवसायी संजय यादव क्रशर प्लांट से शुक्रवार देर रात से लापता है. व्यवसायी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. परिजनों ने प्लांट से लेकर दोस्तों और आस पास पड़ोस में खोजा लेकिन अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. चिंतित परिजनों ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-'धक धक गर्ल' के जबरा 'फैन' ने की मतदान की अपील, कहा- देश हित के लिए करें वोट

वहीं, एसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है. परिजन भी मिलने आये थे. सच्चाई का पता लगा कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details