झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: आज से खाते में मिलेगी किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि - क्रय केंद्र लेम्प्स

साहिबगंज में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मंगलवार से किसानों के खाते में डीवीडी के माध्यम से धान अधिप्राप्ति केंद्र लेम्प्स से राशि जाएगी. एक महीना से अधिक बीत जाने के बावजूद किसानों के खाते में पैसा नहीं आया था. किसान इस कारण ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर थे.

Farmers will get paddy procurement amount in sahibganj
धान अधिप्राप्ति केंद्र

By

Published : Mar 17, 2020, 10:57 PM IST

साहिबगंज: मंगलवार से किसानों के खाते में डीवीडी के माध्यम से धान अधिप्राप्ति केंद्र लेम्प्स से राशि जाएगा. एक महीना से अधिक बीत जाने के बावजूद किसानों के खाते में पैसा नहीं आया था. किसान इस कारण ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर थे.

देखिए पूरी खबर

ईटीवी भारत में 12 मार्च को किसान की समस्या को लेकर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. धान अधिप्राप्ति केंद्र से किसानों को समर्थन मूल्य के साथ खाते में पैसे नहीं जाने से मायूस हो चुके थे. ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर थे, लेकिन जब ईटीवी भारत ने इन किसानों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया तो जिला प्रशासन हरकत में आई और इन किसानों की समस्या का निदान हुआ.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों पर लगायी रोक

जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि किसी वजह से किसानों द्वारा क्रय केंद्र लेम्प्स में दिए गए धान की राशि समर्थन मूल्य के साथ एक सप्ताह में देना था, लेकिन किसी कारणवश विलंब हो गया है. मंगलवार से सभी के खाते में केंद और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रति किविंटल लगभग 2000 रुपया चला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details