झारखंड

jharkhand

ETV BHARAT IMPACT: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद, किसानों को मिलेगा मुआवजा

By

Published : May 21, 2020, 1:10 PM IST

साहिबगंज में लॉकडाउन और बेमौसम बारिश से किसानों को इस साल काफी क्षति हुई है. मामले में जिला प्रशासन ने कहा कि अगर किसान अपनी फसल का फोटोग्राफ अंचलाधिकारी को देते हैं तो इनकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी और दिशा निर्देश मिलते ही आपदा फंड से उन्हें मुआवजा मिलेगी.

ETV BHARAT IMPACT: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद, सरकार देगी मुवावजा
Crop lost in unseasonal rains in sahibganj

साहिबगंज:बेमौसम बारिश ने किसानों को काफी परेशानी में डाल दिया है. इससे किसानें को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. ईटीवी भारत हमेशा किसानों की समस्या को प्रकाश में लाते रहा है.

देखें पूरी खबर

बेमौसम बारिश

बेमौसम बारिश से फसल का बर्बाद होने को लेकर खबर के माध्यम से जिला प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराया था. लॉकडाउन और बेमौसम बारिश से किसानों को इस साल काफी क्षति हुई है. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कहा कि अगर किसान अपने फसल की तस्वीर अंचलाधिकारी को देते हैं तो इनकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी और दिशा निर्देश मिलते ही आपदा फंड से उन्हें मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-उड्डयन मंत्री ने की घोषणा, 25 मई से देशभर में शुरू होंगी विमान सेवाएं

किसान को भारी क्षति

उप विकास आयुक्त ने कहा कि बेमौसम बारिश से निश्चित रूप से किसान को भारी क्षति हुई है. लॉकडाउन में मजदूर नहीं मिलने की वजह से भी रबी फसल के समय पर कटाई नहीं हो सकी है. दूसरी बात बेबेमौसम बारिश लगातार होने से फसल निश्चित रूप से जमीन पर सो गया है. किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसान अपने फसल का फोटोग्राफ संबंधित ब्लॉक के सीओ को देते है तो मुवावजा दिलाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details