साहिबगंज: पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली - Two policeman injured in an encounter in sahibganj
16:23 June 27
पुलिस टीम और अपराधियों के बीच जंगल में हुई मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
साहिबगंज: बरहेट थाना अंतर्गत पहाड़ी इलाके बोड़बांध गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. पिछले दिनों बारियो निवासी अनाज व्यापारी अरूण साह का अपहरण कर लिया गया था. जिसकी तलाश जिला की चार थाना टीम बनाकर कर रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
रांची रिम्स भेजा गया
बता दें कि अपराधी जान बचाने और गांव में घिरने के डर से अंधाधुंध पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे. इस गोलीबारी के दौरान बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक घायल हो गए और एएसआई चंद्र राय सोरेन के पेट में गोली लगी है. जिन्हें आनन-फानन में साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एएसआई की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स भेज दिया गया है.