सहिबगंज: नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन संथाल परगना के दौरे पर हैं लगातार संथाल के लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. राजमहल से जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है.
वोटरों को रिझाने में व्यस्त हैं हेमंत सोरेन, कहा- गाय की आड़ में मुस्लिमों को कटवा रही है बीजेपी - लोकसभा चुनाव 2019
राजमहल लोकसभा का चुनाव आगामी 19 मई 2019 को होना है. भाजपा एवं महागठबंधन से जुड़े नेता अपने प्रत्याशी को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को साहिबगंज जिले के गुमानी में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.
गाय की आड़ में मुस्लिमों को कटवा रही है बीजेपी: बीजेपी
जिला के गुमानी में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान विपक्षी नेता सह साहिबगंज के बरहेट विधायक हेमंत सोरेन की जुबान फिसली और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार गाय के नाम पर मुस्लिमों को कटवा रही है. ऐसी हालत में इनको सत्ता से बेदखल करना जरूरी है तभी मुस्लिम समुदाय सुरक्षित होंगे.