साहिबगंज: स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा सोमवार को साहिबगंज दौरे पर आए. यहां साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ साहिबगंज समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस दौरान सचिव शर्मा ने जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें-महाभारत के अर्जुन ने किसे बताया योद्धाओं का योद्धा, किससे मुलाकात की इच्छा जताई
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बैठक में डीएसई, बीपीओ को आवश्यक निर्देश दिए. शर्मा ने स्कूल में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की चेतावनी दी. कहा कि या तो स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं या निलंबन के लिए तैयार रहें. कोविड काल में मृत शिक्षक को पेंशन देने और उनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की भी हिदायत दी.
शिक्षा सचिव ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जो अनाथ हो गए हैं, उन बच्चों को सरकारी योजना से जोड़कर लाभ दिलाएं. प्राइवेट स्कूलों से भी अपील की कि ऐसे बच्चों की फीस माफ कर दें. शिक्षा सचिव ने कहा कि यदि निजी स्कूल फीस माफ नहीं करते तो शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल पर कार्रवाई करें.
साहिबगंज समाहरणालय सभागार में बैठक कोविड काल में 20 बच्चे हुए अनाथ
बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि कोविड काल में अनाथ हुए 20 बच्चों और 62 अन्य बच्चों यानी 82 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रत्येक महीने 2000 रुपये डीवीटी के माध्यम से दिया जा रहा है ताकि आश्रितों को बच्चों की शिक्षा दीक्षा और पोषण में सहायता मिल सके. पूनम कुमारी ने बताया कि इन सभी बच्चों को प्रधानमंत्री कोविड केयर फंड योजना से भी लाभ दिलाया जाएगा और 18 वर्ष उम्र होने पर उन सभी को 10 लाख रुपये मिलेंगे.