झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में चौथे दिन भी ईडी की कार्रवाई जारी, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के पत्थर खदान की भी हो रही जांच

साहिबगंज में ईडी की टीम चौथे दिन भी लगातार कार्रवाई करती रही. ईडी की टीम ने ड्रोन कैमरों की मदद से पत्थर खदानों की तस्वीरें ली और इलाके का सर्वे किया.

ED action continues in Sahibganj for fourth day
ED action continues in Sahibganj for fourth day

By

Published : Jul 28, 2022, 10:09 PM IST

साहिबगंज: अवैध पत्थर खनन और परिवहन की जांच कर रही ईडी की टीम गुरुवार को चौथे दिन भी साहिबगंज में जमी हुई है. टीम सुबह ही मिर्जाचौकी पहुंची और ड्रोन कैमरे से खदानों का सर्वे शुरू किया. दुर्गम इलाका होने और नेटवर्क न होने से ईडी के अधिकारियों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें:ईडी के सामने खुली पंकज मिश्रा की जुबान, बन रही कारीबियों की लिस्ट, 30 करोड़ का जहाज जब्त

ईडी की टीम पकड़िया, दामिनभिट्ठा और सुंदरे मौजा की तस्वीर ड्रोन से ली गई है, ईडी के अधिकारी पैदल ही पहाड़ों के खाक छान रहे हैं. इन इलाकों में टिंकल भगत, पतरू सिंह, राजेश जायसवाल, अभिषेक प्रसाद की पत्थर खदान है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद का पत्थर खदान पकड़िया मौजा में है. ईडी की टीम सबसे पहले टिंकल भगत की पत्थर खदान में पहुंची और वहां की तस्वीरें ली.

ईडी के अधिकारी टिंकल भगत के खदान के बाद पतरू सिंह के पत्थर खदान पहुंचे और ड्रोन से तस्वीर लेने के बाद जरूरत के अनुसार पत्थर खदानों की मापी करायी जाएगी. सूत्रों की मानें तो अभिषेक प्रसाद के पत्थर खदान में अभी पत्थर निकालने का काम शुरू नहीं हो पाया था. अभी उसकी साफ-सफाई ही कराई जा रही थी. ईडी की जांच-पड़ताल के बाद फिलहाल काम बंद है.

ये वही पत्थर व्यवसायी हैं जिनके घर ईडी ने 8 जुलाई को छापा मारा था. ईडी की टीम ड्रोन कैमरा की सहायता से पहाड़ों पर अवैध खनन तक पहुंच रही है. पहाड़ में नेटवर्क की समस्या है इसलिए ईडी नए तरकीब से काम कर रही है. ईडी की टीम मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के माइंस तक पहुंच चुकी है, जल्द साफ सफाई कर मापी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details