साहिबगंज: जिले में लोग स्वस्थ रहें और बेहतर जीवन यापन करें, इसके लिए ईट राइट कैंपेन चलाया गया. जिसके तहत धर्मशाला चौक से सिदो-कान्हू स्टेडियम तक एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के आम लोगों के साथ कई गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- Cyclone Gulab: ऑरेंज अलर्ट जारी, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका
हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत
सुबह 7 बजे उपायुक्त रामनिवास यादव के हरी झंडी दिखाते ही दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती और कई गणमान्य लोग मौजूद थे. धर्मशाला चौक से सिदो कान्हू स्टेडियम तक की दौड़ में उपायुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
विजेताओं को मिला पुरस्कार दौड़ प्रतियोगिता में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें रतन कुमार विजयी रहे. वो 8 मिनट 54 सेंकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान पर रहे. वहीं 9 मिनट 5 सेकेंड में दौड़ पूरी कर विपिन कुमार दूसरे स्थान पर रहे जबकि बलराम बेसरा तीसरे स्थान पर रहे. तीनों विजेताओं को उपायुक्त की तरफ से प्रशस्ति पत्र और इनामी राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया.
दौड़ को दिनचर्या में लाएं
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों संबोधित करते हुए कहा कि ईट राइट कैंपेन का उद्देश्य लोगों के बीच संतुलित आहार लेने के लिए जागरुकता बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि दौड़ मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे 99 फीसदी बीमारी कम हो जाती है. इसलिए सही भोजन और दौड़ को दिनचर्या में लाने की जरूरत है. उपायुक्त ने लोगों से जंक फूड से बचने की अपील की और कहा कि इससे दूरी बनाकर ही स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है.