झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्युमेंट्री में दिखेगी राजमहल की पहाड़ी और साहिबगंज की संस्कृति, फिल्म का मुहूर्त पूजन आज - नामामी गंगे

नमामि गंगे के तहत साहिबगंज की धरोहर के संरक्षण के लिए डॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्माण होगा. 30 मिनट की इस डाक्युमेंट्री में कई स्थानीय कलाकार अपनी हिस्सेदारी करेंगे.

historical heritage in sahibganj
डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण

By

Published : Dec 17, 2020, 1:05 PM IST

साहिबगंजः केंद्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही नामामी गंगे योजना के तहत साहिबगंज की संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है. तीस मिनट की इस फिल्म में गंगा की महिमा, राजमहल की पहाड़ी, ऐतिहासिक जामा मस्जिद, तेलिया गढ़ का किला, बारादरी, सिंघीदालान, उधवा पक्षी अभयारण्य झील, शहीद सिदो कान्हू की गाथा सहित यहां की संस्कृति को इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा. गुरुवार को इस फिल्म का मुहूर्त पूजन उपायुक्त राम निवास यादव और डीएफओ विकास पालीवाल करेंगे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड में 11 माह में 1556 दुष्कर्म के केस दर्ज हुए, पुलिस सिर्फ 82 की कर पाई जांच

तीस मिनट की होगी डाक्युमेंट्री
इसके लिए राठौर फिल्म इंडस्ट्री और जिला प्रशासन के बीच समझौता हुआ है. गुरुवार को मोती झरना में इस डॉक्युमेंट्री फिल्म का मुहूर्त पूजन है. इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में स्थानीय कलाकार भाग लेंगे. उपविकास आयुक्त ने कहा कि इस डॉक्युमेंट्री से जिले को पहचान मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सैलानी आने से आमदनी बढ़ेगी. यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. नमामि गंगे के तहत यह डॉक्युमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है. यह फिल्म 30 मिनट की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details