झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में डॉक्टरों का अनिश्चितकालिन हड़ताल, पुलिस से मांगी सुरक्षा

साहिबगंज में डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. सभी अस्पताल में हुए एक मरीज की मौत पर परिजनों के हंगामें और मारपीट का विरोध कर रहे हैं. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

साहिबगंज में डॉक्टरों का अनिश्चितकालिन हड़ताल

By

Published : Apr 3, 2019, 3:11 PM IST

साहिबगंज में डॉक्टरों का अनिश्चितकालिन हड़ताल

साहिबगंजः जिला अस्पताल साहिबगंज में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल में हुए एक मरीज की मौत पर परिजनों के हंगामें और मारपीट का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम ने पुलिस से सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट और आरोपी परिजनों के गिरफ्तारी की मांग की.

डॉक्टरों ने एसपी को एक आवेदन सौपा हैं. जिसमें सदर अस्पताल में एक पुलिस पिकेट और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. डॉक्टरों के हड़ताल के बाद इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी सेवाएं बाधित है. जिला अस्पताल के गेट में ताला लटका हुआ है.

ये भी पढ़ें-ACB के हत्थे चढ़ा नगर निगम का इंजीनियर, नक्शा पास करने के लिए ले रहे थे रिश्वत

सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल के सभी डॉक्टर सहमे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इलाज करने के लिए शांतिपूर्ण माहौल चाहिए. उन्होंने कहा कि जबतक अस्पताल में पुलिस पिकेट नहीं खुलता और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

पुलिस कप्तान ने कहा कि डॉक्टरों की मांगों को गंभीरता से लिया गया है. अस्पताल में पुलिस पिकेट बहाल की जा रही है. कोर्ट की अनुमति के बाद गिरफ्तारी पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details