साहिबगंजः जिले में निम्नलिखित टीकाकरण केंद्रों पर आज वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. डीसी रामनिवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर आएं और कोरोना से सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावा कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है. इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों का ख्याल रखते हुए खुद और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें.
साहिबगंज जिला प्रशासन ने जारी की टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट, जाने कहां-कहां लगेगी वैक्सीन
साहिबगंज में आज जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन दी जानी है. डीसी राम निवास यादव ने टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है.
टीकाकरण
ये भी पढ़ें-चाईबासाः शहरी क्षेत्र में बनाए गए पांच स्थायी टीकाकरण केंद्र, DC ने किया निरीक्षण
इन टीकाकरण केंद्रों में लगाए जाएंगे टीके
- सीएचसी बरहेट
- सीएचसी बरहरवा
- पीएचसी कोटलपोखर
- सीएचसी बोरियो
- पीएस छोटा पचगढ़
- पीएचसी मिर्जाचौकी
- पीएचसी मंडरो
- मेसो अस्पताल केंदुआ
- प्रखंड कार्यालय पतना
- पीएचसी मटियाल
- पीएचसी मंगल हाट
- एमसीएच सदर
- सदर अस्पताल साहिबगंज
- एचएससी वृंदावन
- पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
- पीएचसी उधवा