साहिबगंज:दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या न बढ़े इसे देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. दुर्गा पूजा हिंदुओं का मुख्य पर्व में से एक है. शक्ति रूपा देवी दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए लोगों की पंडालों में भारी भीड़ उमड़ती है. जिससे कोरोना का प्रभाव बढ़ने के आसार हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
इसे भी पढे़ं:दुर्गा पूजा को लेकर रांची डीसी की अपील, कहा- घर बैठकर ऑनलाइन करें मां के दर्शन
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन के तहत पूजा करने का आदेश जारी किया है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक आने की मनाही नहीं है. लेकिन गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिमा का दर्शन करने का गाइडलाइन जारी किया गया है. प्रसाद वितरण पर भी रोक लगाई गई है. लॉ एंड ऑर्डर पदाधिकारी हेमंत सती ने कहा कि सभी पूजा कमेटी को निर्देश दिया गया है कि सरकार के गाइडलाइन के तहत ही पूजा संपन्न कराएं. आकर्षक पंडाल बनाने पर और किसी थीम पर पंडाल नहीं बनाने पर रोक है. 5 फीट से अधिक ऊंचाई की प्रतिमा पर भी रोक लगाई गई है. मंदिर में गीत संगीत के अलावा किसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक है.
पूजा कमिटी को जिला प्रशासन का निर्देश