साहिबगंजः केंद्रीय जल आयोग के अनुसार साहिबगंज की उत्तर वाहिनी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुकी है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से दियरा इलाका में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है. वहीं, गंगा का कटाव भी चालू हो चुका है. अभी तक 83 किलोमीटर इस जिला से बहने वाली गंगा नदी में दर्जनों घर कटाव में बह चुके हैं और आज भी गंगा का कटाव चालू है.
साहिबगंजः उफान पर गंगा नदी, संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट - साहिबगंज में बाढ़ की संभावना
साहिबगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर बह रही है, जिसकी वजह से कटाव भी शुरू हो गया है. वहीं, जलस्तर के और बढ़ने पर सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित कर देगा.
इसे भी पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन सतर्क
जिला प्रशासन की नजर सीडब्ल्यूसी के रिपोर्ट पर बनी हुई है. वजह यह है कि गंगा का बढ़ना और घटना चालू है. हालांकि, गंगा खतरे के निशान से लगभग एक मीटर के आसपास बह रही है. जैसे गंगा का जलस्तर थोड़ा और बढ़ता है, तो जिला प्रशासन द्वारा जिला को बाढ़ क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा. संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के साथ बैठक की गई. इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए निविदा भी फाइनल कर दिया गया है. राहत सामग्री में चूड़ा, गुड़, चावल, दाल, लकड़ी, माचिस, मोमबत्ती, त्रिपाल, मवेश के लिए चारा सहित सामग्री बांटा जाएगा.