साहिबगंजः साहिबगंज में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जनचौपाल में गुहार लेकर पहुंची दिव्यांग युवती को नौकरी मिल गई है. बीते 2 सितंबर को जिला के पतना प्रखंड के हटिया परिसर में रघुवर दास के सामने दिव्यांग कुंती कुमारी ने आपबीती सुनाई थी, जिसपर मुख्यमंत्री ने मदद का भरोसा दिया था. जनचौपाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में एक दिव्यांग युवती ने मुख्यमंत्री को अपनी दुख भरी कहानी सुनाई और नौकरी देने की मांग की थी.
समस्याओं का समाधान
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस दिव्यांग कुंती कुमारी को जिले के उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखने को कहा था. इसके बाद कुंती ने उपायुक्त राजीव रंजन से मुलाकात की. कुंती ने स्नातक तक की पढ़ाई की है और वो कंप्यूटर भी जानती है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने कुंती के सर्टिफिकेट्स की जांच की और फिर पतना में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दे दी. उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि दिव्यांग कुंती को नौकरी देने के साथ ही जनचौपाल में आई सभी समस्याओं को विभाग के अनुसार ससमय निष्पादन करने का आदेश दिया गया है.