झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की जनचौपाल में दिव्यांग ने सुनाई आपबीती, उपायुक्त के दी कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी - job in sahibganj

साहिबगंज में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जनचौपाल में गुहार लेकर पहुंची दिव्यांग युवती को नौकरी मिल गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने कुंती को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दी है.

disabled girl kunti kumari

By

Published : Sep 7, 2019, 12:59 PM IST

साहिबगंजः साहिबगंज में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जनचौपाल में गुहार लेकर पहुंची दिव्यांग युवती को नौकरी मिल गई है. बीते 2 सितंबर को जिला के पतना प्रखंड के हटिया परिसर में रघुवर दास के सामने दिव्यांग कुंती कुमारी ने आपबीती सुनाई थी, जिसपर मुख्यमंत्री ने मदद का भरोसा दिया था. जनचौपाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में एक दिव्यांग युवती ने मुख्यमंत्री को अपनी दुख भरी कहानी सुनाई और नौकरी देने की मांग की थी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर


समस्याओं का समाधान
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस दिव्यांग कुंती कुमारी को जिले के उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखने को कहा था. इसके बाद कुंती ने उपायुक्त राजीव रंजन से मुलाकात की. कुंती ने स्नातक तक की पढ़ाई की है और वो कंप्यूटर भी जानती है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने कुंती के सर्टिफिकेट्स की जांच की और फिर पतना में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दे दी. उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि दिव्यांग कुंती को नौकरी देने के साथ ही जनचौपाल में आई सभी समस्याओं को विभाग के अनुसार ससमय निष्पादन करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-JPSC ने जारी किया 2019 परीक्षा का इंटरव्यू डेट, लेकिन जारी नहीं कर सकती रिजल्ट


ईटीवी ने की पहल
जनचौपाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास से दिव्यांग कुंती की मुलाकात ईटीवी भारत के संवाददाता की पहल से हुई थी. कुंती जनचौपाल में सीएम से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताना चाहती थी, जिसमें ईटीवी भारत ने सकारात्मक भूमिका निभाई. अब नौकरी मिलने के बाद कुंती बेहद खुश हैं. कुंती नौकरी से मिले पैसे का इस्तेमाल अपनी आगे की पढ़ाई और जीवनयापन के लिए करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details