झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: कोविड जांच और वैक्सीनेशन में धीमी रफ्तार पर उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार - साहिबगंज में उपायुक्त

पतना प्रखंड में जांच और कोविड वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को देखते हुए मंगलवार को उपायुक्त ने पतना प्रखंड में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर बारी-बारी से रिपोर्ट जांच की. प्रखंड में जब जांच की रफ्तार काफी कम पाई गई, तो उपायुक्त नाराज हुए.

Deputy Commissioner reprimands officers for slow pace in vaccination in sahibganj
उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Apr 13, 2021, 9:41 PM IST

साहिबगंज:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातर बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण से 5 मरीज की मौत हो चुकी है. जिले में 300 से अधिक कोरोना मरीज की पहचान हुई है. पतना प्रखंड में जांच और कोविड वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को देखते हुए मंगलवार को उपायुक्त ने पतना प्रखंड में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर बारी-बारी से रिपोर्ट जांच की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:पलामू में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 150 के पार

जांच में कमी पर लगाई फटकार

प्रखंड में जब जांच की रफ्तार काफी कम पाई गई, तो उपायुक्त नाराज हुए. साथ ही कोविड वैक्सीन का अनुपात भी अन्य प्रखंड से काफी कम पाया गया. इसे देखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को काफी फटकार लगाई और सभी को अंतिम अल्टीमेटम देते हुए निर्देश दिया कि कोविड जांच की रफ्तार बढ़ाई जाए. कोविड वैक्सीनेशन का टीका अधिक से अधिक लाभुकों को लगाया जाए, तभी कोरोना के प्रसार से लोगो को सुरक्षित रख सकते हैं.

ट्रूनेट की व्यवस्था की गई

उपायुक्त ने बताया कि ट्रूनेट की व्यवस्था की गई है. कोविड वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में है. एक दिन में लगभग 40 लोगों का सैंपल जांच किया जा सकता है. सभी को निर्देश दिया गया है कि प्रशासन की ओर से सभी उपकरण को सही समय पर उपयोग करें, ताकि मरीज को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details