साहिबगंज:नमामि गंगे क्षेत्र अंतर्गत ठोस और तरल कचरा प्रबंधन की संरचनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए उप विकास आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की गई. उक्त बैठक में नमामि गंगे क्षेत्र के सभी ग्रामों के मुखिया और जल सहिया शामिल हुए. बैठक में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने ग्राम वार ठोस कचरा प्रबंधन और तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की.
Sahibganj News: साहिबगंज में कचरा प्रबंधन की संरचनाओं का निर्माण की डीडीसी ने की समीक्षा, कहा- लीगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपेन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज
साहिबगंज के डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार लीगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपेन को लेकर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने बैठक में मौजूद मुखिया और जल सहिया से कहा कि अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले मुखिया और जल सहिया को फटकार लगाई है.
खराब प्रदर्शन करने वाले मुखिया और जल सहिया को दिया सख्त निर्देशःइस दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों के जल सहिया और मुखिया को सख्त निर्देश दिया गया. डीडीसी ने इस दौरान कहा कि हर हाल में 10 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए जियो टैग करना सुनिश्चित करें.
मानसून प्रवेश से पहले दियारा क्षेत्र में पूरा करें कार्यः बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि नमामि गंगे क्षेत्र जो दियारा क्षेत्र में हैं वहां मानसून प्रवेश के पहले ही निर्माण कार्य को हर हाल में पूर्ण कराना है. इसके लिए सभी ग्राम जल स्वच्छता समिति इस कार्य को अभियान के रूप में लेकर लंबित कार्यों को पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में समर्पित करेंगे.
10 दिनों का विशेष अभियान चलाने का निर्देशःबैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि ग्राम स्तर पर प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा करने के लिए बांस का घेराव का यार्ड बनाया जाए, जिसमें संबंधित गांव के सभी ग्रामीण उक्त घेराव में प्लास्टिक कचरा को रखने का कार्य करेंगे. वहीं नमामि गंगे क्षेत्र के सभी ग्रामों में लीगेसी बेस्ट रिमूवल कैंपेन, विरासत अपशिष्ट हटाए जाने के लिए 10 दिनों का विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक और अन्य कर्मी उपस्थित थे.