साहिबगंज: जिले में लगातार बारिश होने और गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से किसान परेशान हैं. खेतों में बोए गए मकई और बाजरा जैसे फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुके है. जिसके कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
किसानों की परेशानी
किसानों का कहना है कि पहले पानी नहीं मिलने से फसल बर्बाद हो गए. अब लगातार बारिश होने से खेतों में पानी जमा होने के कारण मकई और बाजरा जैसे फसल खराब होने के कगार पर है. उन्होंने ये भी बताया कि इस वजह से मवेशियों के लिए चारा मिलने में काफी दिक्कत होगी. वहीं, फसल सूखने से उनके लिए भी मुसीबतें आएगी.