साहिबगंज: जिले में फिर से पत्थर व्यवसाय का काम शुरू हो चुका है. इसकी वजह से धड़ल्ले से क्रशर प्लांट और माइंस का काम चलने लगा है, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी क्रशर व्यवसाय मानकों को ताक पर रखकर काम करने में जुट हैं.
साहिबगंज: मानकों को ताक पर चल रहे हैं क्रशर प्लांट, दूषित हो रही हवा
साहिबगंज जिले में क्रशर से निकली धूल अब पर्यावरण के लिए खतरा बनती जा रही है. इसके चलते लोगों को शुद्ध हवा मिलना मुश्किल होता जा रहा है. पत्थर व्यवसाय के कार्य से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्रेशर प्लांट से निकला धूल
इसे भी पढ़ें-महिला ने चाकू से गोदकर की पति की हत्या, फिर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
घेराबंदी कर किया जाएगा काम
जिला खनन अधिकारी का दावा है कि सभी क्रशर व्यवसायियों को साफ निर्देश दिया गया है कि चारों तरफ से क्रशर प्लांट को घेराबंदी कर काम करें. पौधारोपण के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी किया जाएगा, तभी क्रेशर चलाने का आदेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.
Last Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST