साहिबगंज:मंगलवार की देर शाम झाड़ फूंक कर लौट रहे दंपती को अपराधियों ने गोली मार (Criminals shot couple in Sahibganj) दी है. यह घटना बरहेट थाना क्षेत्र के जेटके जाने वाला मोरंग नदी पुल के पास घटी है. मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल तुरी और सेमरी देवी दोनों घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में समरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःMurder in Sahibganj: ब्रजेश मंडल हत्याकांड का खुलासा, बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान
बाबूलाल तुरी को गले और छाती में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद बरहेट थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और बाबूलाल तुरी को आनन फानन में बरहेट उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल तुरी बोडबांध गांव के रहने वाले हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोरियो प्रखंड में घर जमाई बन कर रहा था. ये दोनों झाड़-फूंक करते थे. आम दिनों की तरह मंगलवार की शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल बेहोश है. होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.