साहिबगंज: बैंकों में आए दिन कुछ न कुछ मामला सामने आता रहता है. अपराधियों ने एक युवक से तीन लाख पचास हजार रुपए की छिनतई की है. युवक यूको बैंक से 3.5 लाख रुपए निकालकर जा रहा था इस दौरान अपराधियों ने उसके शर्ट में कैमिकल डाल दिया और पैसे लेकर फरार हो गया.
गुरुवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले के बारे में बताया जा रहा कि मुफसिल थाना क्षेत्र के लालबथानी का रहने वाला बिजनेस मैन तनवीर आलम बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर बैंक से बाहर निकला था. जिसके बाद अपनी बाइक की डिक्की खोलने के दौरान अपराधी ने उसके शर्ट के अंदर कुछ कैमिकल डाल दिया. जिससे युवक को जोरो से खुजली होने लगी.