झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूको बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर जा रहे युवक से छिनतई, शर्ट के अंदर कैमिकल डाल दिया वारदात को अंजाम

साहिबगंज में यूको बैंक से 3.5 लाख रुपए लेकर जा रहे युवक से छिनतई हुई है. अपराधियों ने शर्ट के अंदर कैमिकल डालकर वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.

हक से 3.5 लाख की लूट

By

Published : Apr 11, 2019, 10:30 PM IST

साहिबगंज: बैंकों में आए दिन कुछ न कुछ मामला सामने आता रहता है. अपराधियों ने एक युवक से तीन लाख पचास हजार रुपए की छिनतई की है. युवक यूको बैंक से 3.5 लाख रुपए निकालकर जा रहा था इस दौरान अपराधियों ने उसके शर्ट में कैमिकल डाल दिया और पैसे लेकर फरार हो गया.

हक से 3.5 लाख की लूट

गुरुवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले के बारे में बताया जा रहा कि मुफसिल थाना क्षेत्र के लालबथानी का रहने वाला बिजनेस मैन तनवीर आलम बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर बैंक से बाहर निकला था. जिसके बाद अपनी बाइक की डिक्की खोलने के दौरान अपराधी ने उसके शर्ट के अंदर कुछ कैमिकल डाल दिया. जिससे युवक को जोरो से खुजली होने लगी.

तनवीर आलम का भाई ने बताया कि जब जोर-जोर से खुजलाने लगा तो यूको बैंक के जनरेटरकर्मी शम्भू को पैसों से भरा बैग सुरक्षित रखने को कहा और अपना शर्ट उतारने लगा. इसके बाद जब उसने अपना पैसा से भरा बैग मंगा तो जनरेटर कर्मी शम्भू ने कहा कि आपका बेग कोई लेकर चला गया.

इधर, सदर एसडीपीओ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में तीन लोगों का चेहरा आ रहा है बहुत जल्द शातिर अपराधी पकड़े जाएंगे. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने कुछ कैमिकल का इस्तेमाल किया है जो शर्ट के अंदर जाते ही खुजलाने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details