झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा के दो अपराधियों समेत तीन गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

साहिबगंज पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक वाहन से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

3 criminals arrested during vehicle checking in Sahibganj
वाहन चेकिंग के दौरान 3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2020, 7:08 PM IST

साहिबगंज:जिला पुलिस लगातार अवैध तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, ताकि बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके. इसी कड़ी में जिले के मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक वाहन से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: वेब सीरीज 'फर्रे' की रांची के पिठोरिया में शूटिंग, निर्देशक जीशान कादरी से खास बातचीत

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी

पुलिस पूछताछ से पता चला है कि इनमें से दो अपराधी ओडिशा के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी स्थानीय है. तीनों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि इन अपराधियों का ओडिशा के साथ-साथ जामताड़ा सहित झारखंड के कई जिलों में आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details