साहिबगंज में चोरी के मोबाइल फोन के साथ तीन युवक गिरफ्तार, जानकारी देते एसपी साहिबगंज: जिले में इंटर स्टेट चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. चोरी के विभिन्न कंपन्नी के 71 मोबाइल फोन के साथ तीन युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Giridih: गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार, जब्त मोबाइल में मिला पांच लाख लोगों का डाटा
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र से इन तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को दो युवक के साथ ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है. इस बार ये रैकेट मोटरसाइकिल, जीप या अन्य साधन को छोड़कर ट्रै्क्टर का सहारा लेकर पंश्चिम बंगाल के कलियाचक जा रहे थे. चोरी के तमाम मोबाइल फोन को ये लोग बांग्लादेश में खपाने की तैयारी में थे.
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चोरी की विभिन्न कंपनी के 71 मोबाइल के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों युवक तीनपहाड़ के रहने वाले हैं. बाजार में चोरी के मोबाइल की अनुमानित कीमत 25 लाख बताया गया है. एसपी ने कहा कि यह इंटरस्टेट चोर गिरोह है. इन चोरों ने स्वीकार किया कि जिला के अन्य जगहों से मोबाइल इकट्ठा कर पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य राज्यों में खपा दिया जाता है. मोबाइल चोरी मामले में यहां के लोग छोटे बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है. चूंकि छोटे बच्चों पर लोग शक नहीं करते और आसानी से राह चलते या सब्जी लेते पॉकेट से निकालने में सफल हो जाता है. इस तरह जिला में बड़ा रैकेट जिला में काम कर रहा है, जल्द इनके माध्यम से भंडाफोड़ कर लिया जाएगा, इसमें अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.