झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकंजे में अपराधीः ईडी के गवाह को धमकाने वाले सुबेश मंडल पर बमबाजी मामले में तीन युवक गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

साहिबगंज में बमबाजी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार किया है. 15 सितंबर को ईडी के गवाह को धमकाने वाले सुबेस मंडल पर कुछ लोगों ने बमों से हमला कर दिया था. ये पूरा मामला तालझारी थाना क्षेत्र का है. Three youths arrested in attack on Subesh Mandal.

Three youths arrested in attack on Subesh Mandal who threatened ED witness in Sahibganj
साहिबगंज में बमबाजी मामले में तीन युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:06 PM IST

साहिबगंज में बमबाजी मामले में तीन युवक गिरफ्तार

साहिबगंज: 15 सितंबर को बीच सड़क हुई बमबाजी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है. ईडी के गवाह को धमकाने वाले अपराधी सूबेस मंडल पर तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर की मसकालिया क्षेत्र में बम से हमला हुआ था.

इसे भी पढ़ें- Blast in Sahibganj: अपराधियों ने बीच सड़क स्कॉर्पियो पर की बमबाजी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

बता दें कि ईडी के गवाह ग्राम प्रधान विजय हांसदा द्वारा एसटी एससी थाना में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव, बच्चू यादव सहित कुख्यात अपराधी सुबेश मंडल सहित आठ लोगों पर केस दर्ज किया था. पिछले दिनों साहिबगंज पहुंची सीबीआई ने भी ग्राम प्रधान विजय हांसदा व सुबेश मंडल से आमने सामने पूछताछ की थी. सीबीआई के जाने के बाद विजय हांसदा ईडी की अदालत में पहुंचकर अपने बयान से मुकर गया कि किसी ने कोई धमकी नहीं दी, जिससे ईडी को गहरा धक्का लगा.

पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने मामले से संबंधित जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बीते 15 सितंबर को राजमहल थाना क्षेत्र के देढ़गामा निवासी सुबेश मंडल पर अज्ञात 6 से 7 बदमाशों के द्वारा बम से हमला किया गया था. मुख्य सड़क पर अचानक हुई बमबारी में सुबेश सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में तालझारी थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के सफल उद्भेदन के लिए बरहरवा सह राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया.

गठित एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी सहयोग से पेशेवर तरीके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में हाथीगढ़ निवासी अमित कुमार रविदास, महाराजपुर मीणा बाजार निवासी कालीचरण कुमार मंडल उर्फ लाला उर्फ लाल व सकरी, परताबाड़ी निवासी राहुल कुमार यादव शामिल हैं. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details