साहिबगंज: जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में साहिबगंज मंडल कारा भेज दिया गया है. वहीं पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा प्रधानाध्यापक पर थाना में मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी प्रधानाध्यापक ने भी विद्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Sahibganj News: साहिबगंज में छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस ने हेडमास्टर को भेजा जेल, हेडमास्टर ने भी दर्ज कराया काउंटर केस - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
साहिबगंज में छात्राओं से छेड़खानी के आरोपी प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उधर मामले में प्रधानाध्यापक ने भी एक नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्रधानाध्यापक ने भी 20 लोगों पर करायी है प्राथमिकी दर्जःजानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने एक नामजद सहित सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, उनके पॉकेट से लगभग 15000 रुपए निकालने के साथ विद्यालय में तोड़फोड़ करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि शनिवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद मामला बरहेट थाना पहुंचा. मामले में बरहेट थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे थे और प्रधानाध्यापक को अपने साथ ले गए थे.
मामले में बाबूलाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से की है कार्रवाई करने की मांगः मामले में बरहेट थाना की पुलिस ने अभिभावकों के आवेदन पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले में ट्वीट कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. अपने ट्वीट में बाबूलाल ने लिखा है कि आपका बरहेट विधानसभा क्षेत्र में शिक्षक घिनौना हरकत कर रहे हैं. आशा करते हैं कि मामले में आप जरूर कार्रवाई करेंगे.