साहिबगंज: झारखंड में कोरोना चरम पर है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को साहिबगंज जिले में कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. बीते दिन बुधवार को कोरोना के 978 नए मामले आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,048 पहुंच गया है. इनमें कुल 5,826 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है. साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने गुरुवार को 50 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है.