साहिबगंजः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखंड का दौरा किया. जहां स्थित 10+2 उत्क्रमित दामिनी उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री, सांसद विजय हांसदा और अन्य गणमान्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
साहिबगंज को सौगातः सीएम ने पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को बिजली की सौगात दी. जिसमें उन्होंने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) और 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः डेढ़ साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट की जनता को संबोधित करते हुए कहा की इस योजना के शिलान्यास से अब साहिबगंज में विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी. साथ ही साथ बरहेट प्रखंड के किसी भी गांव में बिजली की कोई दिक्कत नहीं रहेगी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से बरहेट के लोग कई सरकार के योजनाओं के लिए आशांवित होते रहे हैं. साहिबगंज जिला का बरहेट प्रखंड पिछड़े इलाके में आता रहा है और कई मूलभूत सुविधाएं इस क्षेत्र तक नही पहुंच सकी है. इसे देखते हुए सरकार ने इसके समग्र विकास के लिए समस्याओं को चिन्हित किया है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए झारखंड सरकार ने कई योजनाओं के जरिए विकास की नई रणनीति बनाई है.