झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित साहिबगंज जिले का सीएम हेमंत सोरेन करेंगे एरियल सर्वे, अधिकारियों संग करेेंगे हालात की समीक्षा - Aerial tour of flood affected areas

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे.

cm-hemant-soren-will-reach-sahibganj-on-two-day-tour
सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे साहिबगंज

By

Published : Aug 18, 2021, 1:21 PM IST

साहिबगंजः झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंच रहे हैं. दोपहर 2:25 बजे बरहेट फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे, जहां करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यस और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही आदिवासी समाज के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखकर उबले विधायक अनंत ओझा, कहा- ध्यान दें CM

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 3:25 से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे. यह पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हाल जानेंगे. हालांकि, आपदा सचिव अमिताभ कौशल मंगलवार को पहुंच गए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इसके साथ ही सड़क मार्ग से भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से हाल जाना. वहीं, आपदा सचिव ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया.

राहत सामग्री का वितरण

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जिले के सात पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. इन इलाकों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details