साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार (2 मई) को झारखंड के 80 उत्कृष्ट स्कूलों को ऑनलाइन उद्घाटन करने जा रहे हैं. जिसमें साहिबगंज के भी चार स्कूल शामिल है. इन सभी स्कूलों में इस सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. झारखंड सरकार नेतरहाट सहित अन्य सीबीएसई आधारित स्कूलों को देखते हुए झारखंड के सरकारी स्कूलों में भी सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
Sahibganj News: साहिबगंज को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की सौगात, 2 मई को सीएम हेमंत सोरेन ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज में सीबीएसई माध्यम के चार स्कूलों का उद्घाटन मंगलवार (2 मई) को रांची से ऑनलाइन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
इन 4 स्कूलों को दी गई मान्यता:साहिबगंज का मॉडल स्कूल बरहेट, सदर प्रखंड का कस्तूरबा स्कूल, टाउन हॉल स्थित आदर्श कन्या पोखरिया स्कूल और सकरीगली स्थित बीडी हाई स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की मान्यता दी गई है. बीडी हाई स्कूल सकरीगली और आदर्श कन्या पोखरिया स्कूल में केजी वन से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने कर ली है. इन चारों स्कूलों में शिक्षा विभाग ने बच्चों का दाखिला कराने के लिए मीडिया में सूचना जारी कर दी है.
कन्या विद्यालय में आयोजन:शिक्षा विभाग ने टाउन हॉल स्थित आदर्श कन्या पोखरिया स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एलईडी लगाई जाएगी ताकि मुख्यमंत्री के अभिभाषण एवं उद्घाटन को सुना जा सके. वैसे शेष तीनों स्कूलों में शिक्षक, बच्चों के साथ उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 के बीच होगा. शिक्षा विभाग सोमवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
बढ़ जाएगा स्कूलों का विकल्प:साहिबगंज में सरकारी स्कूलों में सीबीएसई माध्यम के दो ही विद्यालय थे. पहला नवोदय स्कूल और दूसरा सेंट्रल स्कूल. इन दोनों स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. बहुत कम बच्चों का एडमिशन हो पाता था. अब क्षेत्र में इन विद्यालयों के खुल जाने से पैरेंट्स के लिए विकल्पबढ़ जाएगा.